बीजेपी की झोली में गोला गोकर्णनाथ सीट

बीजेपी की झोली में गोला गोकर्णनाथ सीट? उपचुनाव में सपा ने टेके घुटने? ये हैं सपा की हार की बड़ी वजह है ! उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने सपा को कड़ी टक्कर दी है ! दरअसल छोटी काशी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने सपा को पटक दिया है !

बीजेपी की झोली में गोला गोकर्णनाथ सीट

आपको बता दें कि इस सीट पर फाइट बेहद टाइट मानी जा रही थी, जिसमें दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर थी ! अब उपचुनाव के आए नतीजों ने साफ कर दिया है ! की सीट पर बीजेपी की सत्ता एक बार फिर से काबिज हो गई है ! जानकारी के लिए बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अमन गिरी ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को तगड़ी पटखनी दी है ! जानकारी हो की ये सीट 6 सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद से खाली पड़ी थी !  वहीं अमन गिरी को मिली इस जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है !

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई ! ये शानदार जीत डबल इंजिन की भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन विश्वास का प्रतीक है ! आभार गोला गोकर्ण वासियों यहाँ पर हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है ! ऐसे में वोटों का बंटवारा नहीं हुआ ! क्योंकि सत्ताधारी दल के विधायक अरविंद गिरी के निधन के चलते चुनाव हुआ ऐसे में बीजेपी ने उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है !

राज्य में BJP की अगुवाई वाली योगी की सरकार है ! हाल में शानदार जीत के साथ वापसी की है ! ज़ाहिर है बीजेपी के पक्ष में जीत का यह एक बड़ा फैक्टर था गौर हो कि लखीमपुर हाल में काफी सुर्खियों में रहा है ! लेकिन एक हकीकत ये भी है कि विपक्ष को उसका कोई बड़ा फायदा नहीं मिला है ! और ना ही वो मुद्दों को भुना पाया सपा की तरफ से लगातार गन्ने के भुगतान को लेकर योगी सरकार पर जरूर हमला बोला गया ! लेकिन ज़ाहिर तौर पर विपक्ष के पास योगी सरकार के खिलाफ़ ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं था ! जिससे वहाँ पर भुनाया जा सके गोला विधानसभा के इतिहास पर अगर नजर दौड़ाएंगे तो 2012 के बाद ये सीट बनी इससे पहले ये हैदराबाद विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी !

उपचुनाव में सपा ने टेके घुटने

इसे Industrial Area के रूप में भी जाना जाता है ! इसकी वजह है हिंदुस्तान में ऐसे एशिया की सबसे बड़ी मिल माना जाता है ! यहाँ साथ ही Rice मिल और Floor मिल भी काफी है ! यहाँ के लोगों की मुख्य जीविका का स्रोत गन्ने की खेती है ! यही वजह है कि गन्ना मूल्य का भुगतान हमेशा यहाँ बड़ा मुद्दा बनता आया है ! गोलागोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर पिछले दस साल के चुनाव पर अगर गौर करें तो पिछले दो बार से लगातार बीजेपी जीतती रही है ! इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अरविंद गिरी को एक, लाख छब्बीस हज़ार पांच सौ चौंतीस वोट मिले थे !

यानी कुल वोट का अड़तालीस दशमलव छे सात प्रतिशत उन्होंने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को उनतीस हज़ार दो सौ चौरानवे वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी ! सपा कैंडिडेट को सिर्फ 97 हज़ार दो सौ चालीस वोट ही मिल पाए थे वहीं दो हज़ार सत्रह के विधानसभा चुनाव में बीजेपी टिकट पर उतरे अरविंद सिंह ने सपा के विनय तिवारी को 55 हज़ार वोटों के बड़े अंतर से हराया था ! अरविंद सिंह को एक, लाख बाईस हज़ार चार सौ सत्तानवे वोट मिले यानी अड़तालीस दशमलव आठ तीन फीसदी मत हासिल हुए थे

वहीं अब की बात करें तो गोला गोकर्ण सीट पर उपचुनाव में सत्तावन दशमलव तीन पांच फीसदी वोटिंग हुई थी ! बीजेपी ने यहाँ पर करीब चालीस स्टार प्रचारक उतारे यानी पूरी ताकत झोंक दी ! तो वहीं दूसरी तरफ सपा ने बेहद ही शांत तरीके से जनसंपर्क मुहिम चलाया था ! इसके अलावा पिछले चुनाव में BSP के खाते में भी वोट काफी संख्या में पड़े थे ! ऐसे में इस बार BSP के मैदान में नहीं होने की वजह से उसके वोटों का बीजेपी की तरफ झुकाव भी अमन गिरी की जीत में एक अहम फैक्टर साबित हुआ है !

Leave a Comment