Dimple Yadav Property: डिंपल यादव को Mainpuri से Ticket

सपा ने मैनपुरी से डिंपल को दिया टिकिट, इनकी संपत्तियां देख आप दंग रह जाएंगे ! कितनी रिची रिच है डिंपल यादव? उत्तर प्रदेश की सुपर हॉट सीट मैनपुरी में उपचुनाव की तैयारी है ! मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पितामह कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी !

डिंपल यादव को Mainpuri से Ticket

ऐसे में समाजवादी पार्टी ने इस सीट से मुलायम परिवार की बड़ी बहु और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दे दिया है ! इसी के साथ इस सीट पर उम्मीदवारी को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो चुका है ! समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ है, जिसपर दमदार वापसी के लिए सपा ने दांव डिंपल यादव पर लगाया है ! ऐसे में डिंपल यादव अचानक राजनीतिक सुर्खियों में छा गई है ! इन्हें लेकर लोगों के बीच कौतूहल बढ़ गया है ! चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और उपचुनाव में सपा की ओर से उम्मीदवार डिंपल यादव कितनी दौलत और संपत्तियों की मालिक है !

Dimple Yadav Property

डिंपल यादव हाल फिलहाल कन्नौज से सांसद हैं ! साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना चुनावी हलफनामा दाखिल करते हुए इन्होंने जो जानकारियां साझा की थी ! उसके मुताबिक डिंपल यादव के पास कुल 33 करोड़, 78 लाख 59 हज़ार 166 रुपये की चल अचल संपत्ति है !  जिसमें से इनके पास 11 करोड़ 58 लाख 17 हज़ार 224 रुपये की चल संपत्ति है ! जबकि इनके पास 26 करोड़ 20 लाख 41 हज़ार 942 रुपये की अचल संपत्ति है ! डिंपल यादव की कैश और बैंक बैलेंस की बात करें तो ! 2019 में चुनावी नामांकन, भरते समय इनके और इनके पति के पास कुल 7 लाख 94 हज़ार 783 रुपये कैश था !

जबकि इनके परिवार और अन्य सदस्यों के बैंक अकाउंट्स में कुल 8 करोड़ 5 लाख 24 हज़ार 871 रुपये मौजूद थे ! इस रकम में अब संभावित घटि बढ़त भी हुई होगी ! डिंपल यादव की सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स की बात करें ! तो इनके पास कोई एनएसएस पोस्टल सेविंग सर्टिफिकेट नहीं है ! जबकि इस दंपति के नाम से कुल 55, लाख 50 हज़ार 820 रुपए की गई बीमा पॉलिसीज हैं ! डिंपल यादव और उनके पति अखिलेश यादव के पास कुल 67 लाख 29 हज़ार 245 रुपये कीमत की ज्वेलरी है !

इनके वाहनों की बात करें तो डिंपल यादव के नाम से कोई गाड़ी नहीं है ! हालांकि ये बतौर सांसद सरकारी वाहनों का उपयोग करती है ! डिंपल यादव की अचल संपत्तियों की बात करें ! तो इनके और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से 8 करोड़,39 लाख 32 हज़ार 60 रुपए की खेतिहर भूमि है ! जबकि 21 लाख 50 हज़ार रुपए की गैर खेतिहर भूमि भी है ! इनकी अलग अलग आवासीय इमारतों की कुल कीमत 9 करोड़ 43 लाख 7 हज़ार 2 रुपये है ! जबकि इनकी अलग अलग कमर्शल बिल्डिंग्स की कीमत 8 करोड़ 16 लाख 52 हज़ार 828 रुपए हैं ! इनकी लोन या देनदारियों की बात करें ! तो डिंपल यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर नामांकन भरते समय तक 28, लाख 53 हज़ार रुपये का लोन भी था ! डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक घराने से आती है !

ये समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी होने के अलावा अपनी अलग राजनीतिक पहचान भी रखती है ! यह लोकसभा में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करती है ! अब जबकि इनके ससुर और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो चुका है ! तो ऐसे में इस खाली हुई सीट पर परिवार से ही किसी चेहरे को उतारने की चर्चा थी ! इसमें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और छोटे भाई तेजप्रताप सिंह यादव के नाम की भी चर्चा थी ! लेकिन आखिरकार पार्टी ने सपा के इस मजबूत गढ़ से डिंपल यादव को ही लॉन्च किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *