अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा दिया

कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है ! खबरों के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है ! उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि वो अब इस पद पर नहीं रहना चाहते !

पत्र में अजय माकन ने 25 सितंबर को जयपुर में हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया है ! आपको बता दें मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में अजय मकान ने कहा कि 5 दिसम्बर को भारत जोड़ों यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं ! ऐसे में जितनी जल्दी हो सके राजस्थान में एक नए प्रभारी महासचिव का होना अनिवार्य है ! मल्लिकार्जुन खड़गे की कार्यभार संभालने के वक्त अजय माकन ने अन्य महासचिवों के साथ पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब उन्होंने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र भेजा है !

अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा दिया

सूत्रों के मुताबिक अजय माकन ने इस कदम की वजह 25 सितंबर को हुए राजनीतिक घटनाक्रम को बताया है गौरतलब है कि अजय माकन 25  सितंबर को कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होनी थी उसमें पर्यवेक्षक बनकर आए थे ! जहाँ अशोक गहलोत गुट की तरफ से बैठक रद्द होने के बाद इसे माकन ने अनुशासनहीन मानते हुए तीन नेताओं के खिलाफ़ एक रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी थी ! जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से तीनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था ! हालांकि आपको बता दें कि तीनों नेताओं के खिलाफ़ अभी तक पार्टी की तरफ से कोई भी ऐक्शन नहीं लिया गया है !

वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अजय माकन राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में संतुलन बनाने में नाकाम रहे ! और विधायक दल की बैठक के दौरान उन पर गहलोत खेमे के नेताओं ने पायलट की तरफ से बैटिंग करने के भी आरोप लगाए थे ! वहीं सियासी जानकारों के मुताबिक अजय माकन का इस्तीफा देना आलाकमान के सामने सफाई पेश करने जैसा है ! आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सम्भालते ही कांग्रेस के सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों महासचिवों, प्रभारियों ने इस्तीफ़े दिए थे,

जिसमें अजय माकन भी शामिल थे ! अजय माकन राजस्थान प्रभारी से उस वक्त इस्तीफा दिया जब राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान पहुंचने वाली है ! सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में भारत जोड़ों यात्रा की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों को सौंपी गई है, जिन्होंने 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक के रद्द होने में अहम भूमिका निभाई थी ! इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि विधायक दल की दोबारा बैठक अब तक नहीं हो सकी है ! और इन्ही बातों से नाराज होकर अजय माकन राजस्थान प्रभारी पद छोड़ने का फैसला लिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *