---Advertisement---

देश की भावनाओं से खेली रोहित की टीम?

देश की भावनाओं से खेली रोहित की टीम?
---Advertisement---

देश की भावनाओं से खेली रोहित की टीम ! हमारी  भावनाओं का क्या? हमारे वक्त का क्या ! टीवी देख रहे हैं? हिंदुस्तानियों से क्यों नहीं मांगनी चाहिए माफी? किसी की दुकान बंद थी, कोई छुट्टी लेकर बैठा था, कोई कोचिंग नहीं गया हिंदुस्तान रो रहा है ! आईपीएल वीर मांगे माफी हम खेल भावना से देखते रहे मैच ! हाथ जोड़ करते रहे दुआ हमें याद रखना होगा हमारा खेल हॉकी हैं, क्रिकेट नहीं !

भारत में 50 करोड़ लोग मैच देखते है ! यानी आधा इंडिया थम गया था ऐसा में जहाँ हर एक भारतीय ने हाथ जोड़कर दुआ की, भावुक हुआ लेकिन पैसे के खेल में हमारी भावनाओं को कौड़ी के भाव क्यों आ गया? हमारे दिल को कपड़े की तरह किसने नहीं निचोड़ा? हिंदुस्तान को लगा था हमारी टीम अंग्रेजों से लगान वसूलने गई है, पर टीम ने तो हमारी भावनाओं को ही कुचल दिया ! आइपीएल की किन्ग राहुल आइपीएल की बाहुबली रोहित शर्मा को देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए, ये कहकर मत भूल जाना की खेल है ये सब होता है, हमने भी खेल देखा है आपने भी क्रिकेट खेला है,

ऐसी हार किसकी होती है? पूरी टीम मदारी की तरह नाचीं हमारा मजाक वो तक बना रही है ! जो बेचारे जिंबाब्वे से नहीं जीत पाए ऐसा इसलिए ! क्योंकि भारत में क्रिकेट को बेंच दिया गया आईपीएल ने पूरी टीम को बर्बाद कर डाला ! जैसे कोइ T 20 में फिट नहीं है पर आइपीएल की नीलामी से पहले ही भाई फिट हो गया है ! पाकिस्तान शाहीन अफरीदी को चोटिल अवस्था में लेकर आया वो बंदा मैच जीता रहा है ! पंत का भूत ऐसा सवार हुआ कि संजू जैसे स्मार्ट बल्लेबाज को घास काटने के लिए छोड़ दिया ! शिखर धवन जैसे महान बल्लेबाज को छोड़कर आइपीएल की किंग राहुल को अपना बनाया !

अगर किसी कंपनी को ठेका मिलता है तो काम जल्दी और अच्छा करती है ! लेकिन अगर वो काम रोज़ के हिसाब से हो वो खराब करती है और लापरवाही भी करते है ! ठीक ऐसे ही हमारे खिलाड़ी हैं आईपीएल में ठेका मिलता है तो सब हीरो बनते हैं, भारत के लिए खेलते हैं, क्रिकेट भूल जाते हैं भारत में हम जिससे ज्यादा प्यार करते है वो ऐसा ही करता है ! खिलाड़ी इसलिए कभी हमारे बारे में नहीं सोचते क्योंकि उनकी भावनाये होती है की इंडिया वाले तो खाली है तो मैच ही देखेंगे, जबकि हम प्यार करते है वतन को जीतता हुआ देखना चाहते हैं ! इसीलिए मैच देखते है आज न जाने कितने लाख करोड़ लोग रोए है,

जिसकी कोई वैल्यू नहीं है सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने मिलकर टीम इंडिया का हाल क्या किया? जो कभी इतिहास में नहीं हुआ वो अब हो रहा है ! राहुल द्रविड़ Test के महान खिलाड़ी हैं, पर कोच टी ट्वेंटी के बने ! टी ट्वेंटी में खिलाड़ियों की उम्र कम होनी चाहिए ! पर हमारी टीम में कई बुजुर्ग भरे हैं, एक साल बाद शमी को बुलाया ! पर जवानी में इस स्टंप तोड़ रहे उमरान को ठुकराया ! 38 साल के कार्तिक को खिलाया पर जवानी में रंग दिखा रहा है संजू को ठुकराया ! तो क्या हमारा विलय मैदान के अंदर नहीं मैदान के बाहर है ! हम दर्शकों की भावनाओं को तोड़ने वाला कौन है !

सौरभ गांगुली राहुल द्रविड़ मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा कप्तान रोहित शर्मा ये आईपीएल टीम के मालिक ! अक्षर पटेल को किसके कहने पर मौका मिला? पूरा टूर्नामेंट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे खेलने वाली टीम के पीछे कोई खिलाड़ी हैं ! जिंस देश में हरभजन और कुंबले जैसे महान स्पिनर पैदा हुए ! वहाँ अशविन के अलावा कोई दूसरा नहीं मिला हद हो गयी भाई हद क्या मजाक है? ऐसी टीम जिसका एक विकेट नहीं ले पाई? एक कैच नहीं पकड़ा गया एक डाइरेक्ट हिट थ्रो नहीं लगा? विराट कोहली 40 गेंद में 50 रन बनाते हैं ! रोहित शर्मा 28 गेंद में 27 रन बनाते हैं ! केएल राहुल 5 गेंद में 5 रन बनाते हैं ! ये सभी क्या टेस्ट खेलने आए थे, क्या नहीं पता था? इंग्लैंड को रोकना है तो दो सौ बीस रन बनाना होगा !

सूर्य कुमार यादव किसी बड़े मैच में नहीं चले जहाँ इंडिया फंसा वहाँ छोड़कर चलते बने ! पाकिस्तान के खिलाफ़ भी आउट होकर ऐसे ही चले गए ! अब इंग्लैंड के साथ भी यही हुआ एशिया कप में भी सूर्य कुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ़ रन नहीं बना पाए थे ! श्रीलंका के सामने भी बल्ला नहीं चला था ! टीम इंडिया का हाल ग्रेग चैपल के दौर वाला कर दिया ओमरान मालिक पानी भरेगा संजू घास काटेगा अशविन जैसे बुजुर्ग इस मीनार को खिलाया ! क्योंकि दूसरा कोई स्पिन बॉल करना नहीं जानता भाई हद होती है!  जिसने कल से क्रिकेट देखना शुरू किया उसने कहा, अशविन राहुल रोहित ये कभी भी धोखा देंगे लो मिल गया ना धोखा !

 

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment