Virat Kohli ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानकर रह जाओगे दंग

10 नवंबर गुरुवार के दिन एडिलेड के मैदान में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी ट्वेंटी विश्व कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला खेला गया ! इस सेमीफ़ाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से शिकस्त देते हुए सेमीफ़ाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है ! और अब T 20 विश्व कप 2022 में भारत का सफर समाप्त हो गया है !

आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पचास रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को 168 रन जैसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया ! विराट कोहली यूं तो इस पूरे ही T20 विश्व कप में फॉर्म में दिखाई दिए ! जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से सैकड़ों रन बनाए लेकिन इसी टी T20 कप के चलते अब उन्होंने कई बड़े 20 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं ! चलिए जानते हैं कि इस बार विराट कोहली के खाते में कौन से बड़े बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं ! विराट कोहली ने एक नहीं दो नहीं बल्कि एक मैच से ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं !

 

T 20 विश्व कप 2022 में भारत का सफर समाप्त हो गया है !

 

सबसे पहले रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए सेमीफ़ाइनल मुकाबले में T 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हज़ार रन पूरे कर लिए ! ऐसा करने वाले विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं ! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने यह कीर्तिमान दर्ज नहीं किया है ! दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ! 20 विश्व कप में उन्होंने अब तक 296 रन लगाए हैं ! विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में तीन बार 250 से ज्यादा रन बनाए हैं !  T20  विश्व कप में तीन बार ढ़ाई सौ से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं !

उन्होंने साल दो हज़ार चौदह साल दो हज़ार सोलह और साल दो हज़ार बाईस में ढ़ाई सौ से ज्यादा रन बनाए ! तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली अब 20 विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ! विराट कोहली ने इस साल टी 20 विश्व कप में 296 रन लगाए हैं ! और विराट कोहली किसी भी एक T 20 विश्व कप के एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं ! ये रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है विराट किसी भी T20 वर्ल्ड कप के एक सिंगल ऐडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं !

 

अगले रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं ! जिन्होंने एक सिंगल T20 विश्व कप के ऐडिशन में चार फिफ्टी या दो बार लगाई है ! जी हाँ साल 2014 में विराट कोहली ने चार सौ शतकीय पारी खेली थी ! साल दो हज़ार बाईस में भी विराट कोहली ने चार अर्द्धशतकीय पारी खेली है ! पूरी दुनिया में मात्र चार ही बल्लेबाज हैं जो एक T 20 वर्ल्ड कप के एडिशन में चार फिफ्टी लगा पाए हैं ! उनमें से विराट कोहली एकमात्र जिन्होंने ये कारनामा दो बार किया है ! अगले और आखिरी रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली दुनिया में विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए !

सचिन तेन्दुलकर की बात करें तो उनके नाम दो हज़ार 278 हैं, विराट कोहली के नाम अब 2 हज़ार 171 रन है, वर्ल्ड कप में चाहे वह T 20 हो या फिर ODI दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ! कहना गलत नहीं होगा अपने सबसे खराब दौर से उबरने के बाद विराट कोहली ने अपने सबसे गजब फॉर्म दिखाई है ! विराट कोहली जैसा बल्लेबाज सौ सालों में एक बार मिलता है ! जिसका नजारा उन्होंने इस साल T 20 वर्ल्ड कप में दिखाया है ! हालांकि विराट कोहली के लिए दुख जरूर होगा ! क्योंकि बल्लेबाज को इस साल भी कब उठाने का मौका नहीं मिल पाया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *