जानबूझकर हारी न्यूजीलैंड टीम या किस्मत से जीता पाकिस्तान

जानबूझकर हारी न्यूजीलैंड टीम, या किस्मत से जीता पाकिस्तान ! क्या टोटका करके न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हुआ पाकिस्तान? पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हुआ ये टोटका, ये अंदर की खबर जो पाकिस्तान की टीम 4 दिन पहले अपना बैग पैक कर रही थी, वो अचानक उलटफेर और किस्मत के सहारे सेमीफ़ाइनल में जा पहुंची है !

वह टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक न्यूज़ीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया ! इस मैच को देखने के बाद अब लोग कह रहे है की क्या न्यूज़ीलैंड जानबूझकर हार गया या ! ड्रेसिंग रूम के अंदर किया गया पाकिस्तान का टोटका ! काम आ गया ये टोटका क्या था और जानबूझकर हारने की बात क्यों हो रही है ! सब आपको बताएंगे और सबूत के साथ बताएंगे, लेकिन उससे पहले शॉट में सेमी फाइनल का स्कोर जान लीजिये न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और एक सौ बावन रन बनाए न्यूज़ीलैंड के लिए मिशेल ने अर्धशतक लगाया !

जानबूझकर हारी न्यूजीलैंड टीम या किस्मत से जीता पाकिस्तान

और केन विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली ! जबकि पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो और नवाज़ ने एक विकेट लिया ! इसके बाद पाकिस्तान ने 153 रनों का पीछा करते हुए ! सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर ली इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने उनके लिए अर्धशतक लगाकर मदद की और मोहम्मद हारिस ने तीस रनों की पारी खेली ! अब आपको दे देते है वो सबूत जिनकी वजह से कहा जा रहा है की न्यूज़ीलैंड की टीम जानबूझकर हार गयी ! क्योंकि न्यूज़ीलैंड की टीम की फील्डिंग की लोग कसमें खाते हैं ! और आज उसी फील्डिंग में वो बेहद कमजोर नजर आए कई बार लगा की गेंद जानबूझकर छोड़ दी गयी !

सबूत नंबर वन देखिये पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर बोल्ट की गेंद पर बाबर आजम ने की पर डेवन कॉन्वे को कैच दिया, लेकिन उन्होंने सिंपल से दिख रहा है कैच को छोड़ दिया ! सबूत नंबर दो दस वें ओवर में ये ही गेंदबाजी कर रहे थे ! तभी बाबर बॉल को टिप करके रन लेने के लिए दौड़ गए गेंद सीधे फील्डर के हाथ में पहुँच गए ! फील्डर ने तुरंत बॉल पकड़ कर नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंकी तब तक बाबर विकेट से काफी दूर थे ! लेकिन ये सीधे थ्रो नहीं पकड़ पाए और अगर पकड़ लेते तो बार बार वही पर आउट हो जाते ! सबूत नंबर तीन उन्नीस वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर शान मसूद चारों खाने चित हो गए !

न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान कैसे जीता

लेकिन विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे बॉल नहीं पकड़ पाए और पाकिस्तान को बिना बल्ला चलाएं तीन साल मिल गए ! यहाँ पर पाकिस्तान को आठ बॉल में जीतने के लिए पांच रन की जरूरत थी, आप जीत के लिए सात गेंदों में दो रन चाहिए थे ! अगली ही बॉल पर हारिस आउट हो गए सोचिये अगर वो तीन रन ना गए होते तो मैच फस सकता था ! चौथा सबूत बीस वें ओवर में भले ही दो रन चाहिए थे ! लेकिन फिर भी आप कोशीश तो करते ही लेकिन न्यूज़ीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने गेंद वाइड फेंक दी ! अगर इतनी गलतियाँ सिर्फ फील्डिंग और बॉलिंग में न्यूज़ीलैंड ने ना की होती तो खराब बैटिंग करने के बावजूद वो मैच में आ सकती थी ! लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि लगता है पाकिस्तान की किस्मत आज कल काफी तेज चल रही है !

लेकिन क्या वो इस किस्मत को चमकाने के लिए टोटका कर रही है ! या क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान का काम दवाओं से चल रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि आपको याद होगा लीग मुकाबले में पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए नीदरलैंड से अफ्रीका का हारना जरूरी था, जो मुमकिन ही नहीं लग रहा था लेकिन अफ्रीका को नीदरलैंड ने हरा दिया इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक टीवी चैनल पर खुलासा किया ! नीदरलैंड वाले मैच की एक दिन पहले पूरी पाकिस्तान की टीम ने दिन भर ड्रेसिंग जो मैं कुछ नहीं खाया ! क्योंकि उन्होंने अफ्रीका की हार के लिए रोजा रखा था हम किसी तरह के अंधविश्वास ने विश्वास नहीं रखते, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो यही बताया है ! और आज भी देखिये पाकिस्तानियों की किस्मत कितना ज़ोर पकड़ रही थी कैच भी छूटे रन आउट भी 

Leave a Comment