Petrol-Diesel की कीमत हो सकती है कम

कम होंगे पेट्रोल, डीजल के दाम? OPEC संगठन उठाने जा रहा है यह कदम ! जानें कैसे और क्यों घटेंगे दाम ! भारत में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है ! कारण है पिछले दो महीनों में कच्चे तेल के दाम पहली बार 85 डॉलर प्रति बैरल का कम होना अब आशंका जताई जा रही है !

कि भारत सरकार पेट्रोल डीजल दामों में कटौती कर सकती है ! जानकारी के अनुसार यह गिरावट ऐसे समय में हुई है ! जब सऊदी अरब और दूसरे ओपीईसी देश अपना उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं ! इसके अलावा चीन में Covid नियम एक बार फिर खड़े हुए हैं, जिसका कारण ब्रेंट क्रूड ऑइल के दाम गिर रहे हैं ! वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपियन यूनियन जल्द ही रूस पर कच्चे तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा सकता है ! ऐसे में ओपीईसी संगठन के देश कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं !

चर्चा है कि संगठन पांच लाख बैरल तक उत्पादन बढ़ा सकते हैं ! माना जा रहा है कि क्रूड ऑइल के दाम घटने से भारत में भी इसका असर दिख सकता है ! लगातार कीमतों में हो रही गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में सरकार कटौती कर सकती है ! नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल. 89 रुपए 62 पैसे हैं ! वहीं मुंबई में पेट्रोल डीजल की कीमतें क्रमश 106 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर और 94 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर है !

गौर हो कि ब्रेंट क्रूड ऑइल एक साल के दौरान दस फीसदी से अधिक टूटा है ! जबकि एक महीने के दौरान यह पांच फीसदी गिरा है ! इसके अलावा एक हफ्ते की बात कर रहे हैं तो यह सात फीसदी टूट कर गिर चुका है ! वहीं एमसीएक्स पर क्रूड ऑइल एक हफ्ते में एक दशमलव पांच फीसदी बढ़ा है ! हालांकि एक माह के दौरान यह आठ फीसदी गिरा है ! और एक साल में पंद्रह फीसदी की उछाल दर्ज की गई है ! अक्टूबर महीने में ओपेक में उत्पादन में पिछले दो साल की सबसे बड़ी कटौती की थी !

Petrol-Diesel की कीमत हो सकती है कम

ये कटौती ऐसे समय पर की गई थी जब तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे थे ! उम्मीद है कि एक बार फिर चार दिसंबर को ओपेक देशों की होने वाली बैठक में कटौती पर फैसला लिया जा सकता है ! गोल्डमैन सेन्स ने ब्रेंट क्रूड ऑइल की कीमत का अनुमान पहले से दस डॉलर घटा दिया है ! अब ब्रेंट क्रूड ऑइल की औसत कीमत सौ डॉलर रहने का अनुमान बताया है ! ये अनुमान दिसंबर तिमाही के लिए रखा है !

गौर हो कि भारत में बीते कई दिनों में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है ! दूसरी ओर पेट्रोल डीजल के दामों को इसलिए भी कम किया जा सकता है ! क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव और दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हैं ! ऐसे में सरकार इस मौके को भुनाना जरूर चाहेगी ! अभी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार कितने रुपए कम करती है !

Leave a Comment