100 रुपए के चप्पल के लिए थाने पहुंची 100 साल की बूढ़ी मां

योगी आदित्यनाथ भी ये खबर देखकर कहेंगे यूपी  जिंदाबाद, सौ साल बूढ़ी मां  की थाने पहुंची, बोली बेटा मेरे पैर जल गए हैं ! थाने में आई अपनी पीड़ा लेकर वर्दी में मिला बेटा तो भूल गयी ! एक महिला हैं जिनकी उम्र लगभग 100 साल हो गयी ! एक पुलिस का जवान है, कुछ और तस्वीरें है !

और एक ऐसी कहानी की अगर योगी तक पहुँच गयी तो फिर ऐसे पुलिसकर्मियों को इनाम मिलना ही चाहिए ! क्योंकि बुलडोजर के साथ चाहिए एक ऐसी पुलिस जो समाज की भावनाओं को समझ पाए, माँ आयी थी एक शिकायत लेकर उम्र ज्यादा है तो वो भूल गयी की घर में है या थाने में ! बोली बेटा धूप से पैर जल गए, एक चप्पल दिला दोगे क्या? कहानी मार्मिक तो लिखते हैं लेकिन कई बार कहानी दिल को छू लेती है ! और मन कहता है हर चेहरे में एक इंसान होना चाहिए अब हम आपको कहानी बताते हैं ! जो एकदम सच्ची घटना है कानपुर देहात के मूसानगर थाने के गांव नगीना गांव की एक बूढ़ी माँ !

100 रुपए के चप्पल के लिए थाने पहुंची सौ साल की बूढ़ी मां

थाने में अपना घर समझकर पहुँच गई वहाँ मिले वर्दीधारी तो माँ कुछ समझ नहीं पायी ! पहले पुलिस वालों को लगा कि कोई समस्या होगी लेकिन तभी कॉन्स्टेबल नीरज कुमार यादव से मुलाकात हो गयी ! आगे नीरज और उस बूढ़ी माँ के बीच क्या बात हुई वो खुद नीरज यादव ने बताया है !  जिसकों शेयर करते हैं तेज तर्रार आईपीएस नवनीत सिकेरा वो नीरज की तारीफ भी करते हैं और लिखते हैं ! कॉन्स्टेबल और 100 साल की बूढ़ी मां जो बात हुई वो काफी मार्मिक है ! नीरज कुमार यादव ने अपने फेसबुक पर लिखा है, करीब दोपहर दो, बजे मैं थाने में बैठा था तभी मैंने देखा थाने के सामने एक बूढ़ी माँ आ रही थी !

जिनकी उम्र लगभग सौ वर्ष से ज्यादा थी वो थाने में आई मैं उनके पास गया तो वो कुछ बताना चाहती थी ! मैंने सबसे पहले उनको अपने पास ले जाकर बैठा फिर उन्हें पानी पिलाया पानी पीने के बाद मैंने पूछा हाँ दादी अब बताओ ! तो बोली लाला हमारे पास चप्पल नहीं है ! मेरा पांव जल रहा है हम एक चप्पल दिला दो मैंने कहा ठीक है दादी ! अभी दिला देता हूँ मैंने तुरंत चप्पल मंगाई, उन्हें पहनाया फिर उनसे पूछा कुछ खा लीजिये, उन्होंने मना किया की नहीं लाला कुछ नहीं खाना है ! मैंने कई बार कहने पर उन्होंने धीरे से मेरे कान में कहा लाला 5 रुपये का अंगूर मांगा ! दो बस मैंने उन्हें एक किलो अंगूर मंगवाया उन्हें दिया ! और वो खाने लगी मुझे भी बोली लाला तुम भी खा लो मैंने भी खाया ! उनके साथ फिर मुझसे बोली लाला का नाम बा मैंने अपना नाम बताया !

फिर पूछी कहाँ से हो मैंने बताया इलाहाबाद से हूँ दादी जानती हो इलाहाबाद तो बोली हाँ मेला लगता है ना ! वहाँ पर मैंने कहा  क्या गयी हो आप कभी बोली नहीं, लाला गए तो नहीं है ! मैंने पूछा चलोगी मेरे साथ तो हंसने लगी मैंने पूछा दादी आप आई कहाँ से हो? तो अपने गांव का नाम बताया ! जो मेरे थाने से लगभग सात किलोमीटर दूर है ! मैंने पूछा कैसे आयी वहाँ से? तो उन्होंने बताया कि गाड़ी से आई यहाँ तक मैंने उन्हें किराया भी नहीं दिया मैंने पूछा क्यों? तो हंसकर बोली मेरे पास पैसा ही नहीं था ! मैंने पूछा गाड़ीवाला कुछ बोला तो नहीं बोली नहीं नहीं कुछ नहीं बोला उस गाड़ी वाले को मैं शुक्रिया अदा करती हूँ !

फिर दादी को हमारे दीवान जी ने गाड़ी में बैठाया और ड्राइवर को बता दिया ! जहाँ दादी बोलेगी उन्हें उतार देना ऐसे लोग आए तो उनकी मदद जरूर करनी चाहिए ! बहुत आनंद आता है जयहिद हमारे सहयोगी अभिषेक शांडिल्य ने कॉन्स्टेबल नीरज कुमार यादव से बात की और पूछा कि वो सिर्फ चप्पल लेने आयी थी ! या बात कुछ और थी? पहले बूढ़ी माँ को अपने घर भेजा, फिर मैं उनके घर गया देखा की कोई दिक्कत तो नहीं? गांव नगीना में उनका परिवार रहता है ! मुझे लगा की माँ ऐसे ही भटक कर थाने आ गई बेटों को भी माँ बाप का खयाल रखना चाहिए ! हमारा काम है एक एक व्यक्ति की सुनना और फिर उनकी खुशी के लिए काम करना ! अब हम आपको एक दूसरी तस्वीर दिखाते हैं !

तस्वीर में नजर आ रही बुजुर्ग महिला भुला वहीं गांव की रहने वाली हैं ! देखिये थाना प्रभारी मुकेश कुमार के सामने वाली कुर्सी पर ठेठ देसी अंदाज में दोनों पांव ऊपर कर कुर्सी पर बैठी बुजुर्ग माँ के चेहरे पर डर की लकीर तक नहीं है, लेकिन जब वो अपनी समस्या लेकर कोतवाली पहुंची थीं ! वो बेहद डरी सहमी थी वो कुछ कहते हुए सकपका रही थी ! थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बुजुर्ग माँ की इस परेशानी को भांप लिया अपनी टेबल के पास ले गए, प्यार से कुर्सी पर बैठाया,

उनसे घर परिवार की बात की, मिठाई बनाकर खिलाई और फिर उनकी समस्या सुनीं थाने से जब ये बुजुर्ग माँ लौटी तो यूपी पुलिस को लाखों दुवाए देते हुए निकली ! क्योंकि ये समस्या का निपटारा जिंस तेजी से हुआ इस अंदाज में हुआ इस बुजुर्ग माँ को इसका यकीन तक नहीं था ! मुकेश कुमार हो या नीरज यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की नजर हर पुलिसवाले पर है ! और इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे पुलिस वालों को वक्त आने पर इनाम भी मिलेगा !

Leave a Comment