8 सालों में दुनिया से गायब हो सकते हैं स्मार्टफोन

रेडियो की तरह मोबाइल का ज़माना भी होगा खत्म,अब स्मार्ट फ़ोन की जगह आएगी एक खास चीज़ ना नेटवर्क का लफड़ा ना मोबाइल रखने का झंझट ! आपका शरीर ही स्मार्ट फ़ोन की तरह करेगा ! काम विल गेट सर नोकिआ को अभी से दिख रहा भविष्य ! एलन मस्क ने तो शुरू भी कर दिया !

एक दौर था Radio रखने वाले को रईस समझा जाता था ! टीवी वाला उससे भी रईस होता था !  हालांकि कुछ दशक बाद मोबाइल का जमाना आया, लेकिन अब मोबाइल का ज़माना भी खत्म होने वाला है ! कोई भी Technology एक रूप में लंबे समय तक नहीं रह सकती ! इसलिए दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज अभी से ये कहने लगे हैं ! की दो 2030 आते जाते लोगों के हाथों में मोबाइल कम हो जाएंगे ! और एक नयी खास चीज़ आ जाएगी जिससे ना तो उसे चार्ज करने की चिंता होगी, ना उसमें नेटवर्क की समस्या आएगी ! ना ही Mobile की तरह उसे आपको ढोना होगा !

वो चीज़ क्या होगी वो बताए उससे पहले आपको एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के बारे में बताते, जो इस तकनीक को सबसे ज्यादा कारगर बना सकती हैं ! दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk इस थ्योरी पर काम कर रहे हैं ! कि इंसान के दिमाग में एक ऐसी चिप लगाई जाए जिससे वह आसानी से मोबाइल और कंप्यूटर चला सकें ! बंदर के दिमाग में Chip लगाकर बकायदा इसका Trail किया गया ! तो ऐसा दावा सामने आया कि चिप लगते ही वह वीडियो गेम खेलने लगा ! मस्क का दावा है कि अगर न्यूरालिंक प्रोजेक्ट सफल हुआ ! तो इंसान उंगलियों से भी फास्ट फ़ोन चला सकता है !

अभी एलेक्सा जैसी डिवाइस इंसान के बोलते ही कहीं काम कर देती है ! जैसे पंखे बंद करना और लाइट ऑन करना है ये सब एलेक्सा की मदद से हो जाता है ! यहाँ तक कि आईफोन में Hey Siri की मदद से कॉल और सॉन्ग प्ले करने का ऑप्शन होता है ! पर एलन मस्क इससे भी आगे की सोच रहे ! लेकिन एलन मस्क से भी ज्यादा तेज बिल गेट्स की सोच लगती है ! बिल गेट्स ने कुछ दिनों पहले कहा की इलेक्ट्रॉनिक टैटू स्मार्ट फ़ोन को रिप्लेस कर सकते हैं ! आपके शरीर पर एक Electronic टैटू बना होगा ! जिससे आप जो भी कमान देंगे वो उसे पूरा करेगा अगर आपको किसी को फ़ोन लगा ना होगा तो आपके सोचते हैं इससे फ़ोन लग जाएगा !

हालांकि ऐसा नहीं होगा की आप जो सोचेंगे वो हो जाएगा बल्कि उसकी भी लिमिट होगी ! जैसे आप Siri से हर चीज़ बोलकर नहीं करवा सकते ! वैसे ही लिमिट इलेक्ट्रॉनिक टैटू की भी होगी ! फिलहाल के रोटिक कंपनी किस तरह के टैटू बनाती हैं जिनका इस्तेमाल स्पोर्ट्स और मेडिकल लाइन में होता है ! मतलब आने वाले दिनों में ऐसा होगा की एक खास तरह की चिप आपके शरीर में लगे गी या फिर इलेक्ट्रॉनिक टैटू के जरिये ! आप बातचीत से लेकर Video Game तक खेल सकेंगे !

नोकिआ की सीओ ने कहा है साल 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी आ सकती है ! ऐसे में 6G आने के बाद हो सकता है स्मार्ट फ़ोन की जगह कोई स्मार्ट ग्लास या फिर कोई और प्रॉडक्ट इस्तेमाल होने लगे कुछ ऐसी तकनीक आ सकती है ! जिसके जरिए आपको अलग से स्मार्ट फ़ोन रखने का झंझट नहीं पालना होगा ! लेकिन ऐसा होगा ही दावा हम नहीं करते ! क्योंकि तकनीक को लाना इतना आसान नहीं होता है ! दुनिया में जब Mobile और PC का आविष्कार हुआ था ! उस समय भी वैज्ञानिक अपनी मेहनत में जुटे थे ! और लोग मजाक उड़ाते थे !

लेकिन आज वो सपना साकार हुआ इसलिए हो सकता है ये भी हो जाये की स्मार्टफोन की जगह आपका शरीर स्मार्ट फ़ोन की तरह काम करने लगे ! हालांकि इस तकनीक के कई नुकसान भी होंगे जिसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी !

Leave a Comment