---Advertisement---

शादी के बाद बॉलीवुड हस्तियाँ का पहला दिवाली सेलिब्रेशन

शादी के बाद बॉलीवुड हस्तियाँ का पहला दिवाली सेलिब्रेशन
---Advertisement---

दोस्तो दिवाली का त्योहार सब के लिए बहुत ही ज्यादा खुशियां लेकर आता है ! और लोग इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करते है ! ना सिर्फ बच्चे बल्कि हर उम्र के लोग इस दिन पर बच्चे बन जाते हैं ! और करते है खूब एन्जॉय ! वहीं भगवान की पूजा और आरती के साथ शुरू होता है ये खूबसूरत त्योहार ! ये त्योहार अपने साथ इतनी रंगत  लेके आता है !

शादी के बाद बॉलीवुड हस्तियाँ का पहला दिवाली सेलिब्रेशन

कि हर तरफ उजाला और प्यार की आशा जलती हुई दिखाई देती है ! वही हमारे बॉलीवुड के कुछ कपल्स ऐसे भी हैं ! जिनकी शादी के बाद उनकी यह पहली दिवाली है ! जिसे उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर के साथ सेलिब्रेट किया है ! दोस्तों, आज हम आपको इस आर्तिकल में बताएंगे बॉलीवुड के वो कपल्स जिनकी रीसेंट्ली इस साल शादी हुई है ! और अपने जीवनसाथी के साथ मना रहे हैं दिवाली की खुशियां ! तो चलिए स्टार्ट करते हैं यामी गौतम दोस्तो यामी ने इस साल की ३ जनवरी को शादी की फेमस डायरेक्टर आदित्य धार सिंह के संग यामिनी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को कर दिया था शौक !

यामी और अदिति की पहली दिवाली

दोस्तों ये यामी और अदिति की पहली दिवाली है की शादी के बाद यामी और आदित्य ने दिवाली बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट की ! अपने शिमला वाले घर में अपनी फैमिली के साथ दोस्तो आदित्य ने यामी को दिवाली की खुशी में एक डायमंड का सेट दिया ! जो उन्होंने अपनी दिवाली ड्रेस के साथ पहना था ! इन्होंने अपनी शादी के बाद इस पहली दिवाली की शुरुआत की आरती से ! दोस्तो यामी और आदित्य ने अपनी क्यूट कपल पिक्स शेयर की और अपने फैन्स को दिवाली की बधाई दी ! इन दोनों ने अपनी पहली दिवाली बड़े ही खुशियों के साथ मनाई ! और हम यह आशा करते हैं कि आगे भी आने वाले हर फेस्टिवल में वे हंसते मुस्कुराते रहेंगे !

आलिया भट्ट & रणबीर कपूर

आलिया भट्ट एंड रणबीर कपूर दोस्तों आलिया और रणबीर का क्रेज तो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा ! शादी के तीन मंथ्स बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशी से पूरे बॉलीवुड को सरप्राइज़ कर दिया था ! दोस्तो आपको बताते चलें कि इस साल की शुरुआत २३ जनवरी को आलिया और रणबीर ने फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी ! और अब आलिया रणबीर की पहली दिवाली है ! जो की वो धूमधाम से मना रहे हैं ! क्योंकि आलिया की प्रेग्नेंसी के लास्ट मंथ चल रहे हैं ! इसलिए बड़ी शांति से रणबीर अपने घर पे ही दिवाली मना रहे हैं !

आपको बता दें कि काफी समय से आलिया बहुत ही बिज़ी हैं !  इन्होंने लॉन्च किया अपना मैटरनिटी फैशन ब्रैंड जिसकी प्रमोशन में वो दिन रात बिज़ी होती है ! रणवीर ने अपनी क्यू टी बी वाइफ को दिवाली के मौके पर दिए गोल्ड के इअरिंग्स ! वहीं इन्होंने की दिवाली की एक बहुत ही बड़ी पूजा अपने घर में कि ! जिसमे देखिए आलिया और रणबीर के सभी फैमिली मेंबर्स और क्लोज़ फ्रेंड्स राजकुमार राव, पत्रलेखा, राजकुमार और उनकी धर्म पत्नी ने सोलह मार्च को चंडीगढ़ में शादी के सात फेरे लिए ! और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया ! ये दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में रहे ! और २०२२ में इन्होंने शादी कर ली !

राजकुमार और पत्रलेखा की पहली दिवाली

दोस्तों ये राजकुमार और पत्रलेखा की पहली दिवाली है ! साथ में जो बड़े शानदार तरीके से मना रहे हैं ! अपने घर मुंबई में राजकुमार ने अपनी वाइफ को डायमंड की रिंग गिफ्ट की साथ ही उन्होंने भेजी !अपने फैन्स के लिए बहुत सारे विशेष ! विक्की कौशल एंड कैटरीना कैफ बॉलीवुड की क्यूटेस्ट कपल विकी और कैटरीना भी इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध गए थे ! विक्की और कैटरीना ने फेब को उदयपुर के एक फोर्ट में फेरे लिए ! ये शादी साल की सबसे बड़ी शादी में से एक थी दोस्तो जिसपर इतनी रिस्ट्रिक्शन थी ! कि आप सोच भी नहीं सकते दोस्तों ये दिवाली विक्की और कैटरीना के लिए बहुत ही ज्यादा खास है ! की वो दोनों ही अपने काम को छोड़कर ये दिवाली एक दूसरे के साथ मना रहे हैं ! हाल ही में ही कैटरीना की करवा चौथ लुकस ने आग लगा दी थी इंटरनेट पर आग और हर तरफ दिखने लगा यह प्यारा सा कपल ! कट्रीना के इस लुक पर सभी ने उनकी खूब तारीफ की !

वरुण धवन और नताशा दलाल

वरुण धवन और नताशा दलाल दूसरे साल बॉलीवुड के हैंडसम ऐक्टर ! वरुण धवन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की ! और दोनों इस साल अपनी पहली दिवाली साथ में मना रहे हैं ! अपने घर मुंबई में वरुण ने अपनी प्यारी सी वाइफ नताशा को गिफ्ट में दे गोल्ड की चैन ! इस कपल ने फैन्स के साथ शेयर की अपनी दिवाली की बहुत ही क्यूट पिक्चर्स और ढेर सारी बधाई !

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी तो सो ये कपल हर दिन लाइमलाइट में होता है ! इस साल के अप्रैल २२ के दिन राखी और आदिल ने कर ली थी कोर्ट मैरिज और ये बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी अनाउंस की ! राखी अपनी छोटी छोटी खुशियां आजम खान के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करती है ! इस साल राखी ने मनाई अपनी पहली दिवाली अपने पति आदिल के साथ अपने बांद्रा वाले घर में ! जहाँ उनके सभी क्लोज़ फ्रेंड्स और उनकी मम्मी भी मौजूद थीं, वहीं आदिल ने राखी को दिया आईफोन 14 प्रो मैक्स दिवाली के गिफ्ट के तौर पर !

फरहान अख्तर ऐंड शिवाना

फरहान अख्तर ऐंड शिवाना चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली ये प्यारा सा कपल फेब दो हज़ार बाईस में बंधे शादी के बंधन में ! फरहान अख्तर और शिबानी की शादी में हर तरफ से काफी प्यार बटोरा ! इनके वेडिंग फंक्शन्स ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई ! मेहंदी सेरमनी से लेकर रिसेप्शन सेरेमनी तक इस कपल ने किया अपने हर मूवमेंट को एन्जॉय वहीं अब कर रहे हैं ! ये अपनी पहली दिवाली भी एक दूसरे के साथ बहुत ही क्यूट तरीके से एन्जॉय जैसे कि आप इन पिक्चर्स में देख सकते हैं ! कि ये कपल मना रहा है दिवाली की खुशियां अपनी पूरी फैमिली के साथ फुल ट्रैडिशनल अंदाज में तो दो सोये थे बॉलीवुड के वो कपल्स जो मना रहे हैं !

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment