रतन टाटा को भारत रत्न कब मिलेगा ? !

रतन टाटा को क्यों नहीं मिल रहा है भारत रत्न ! 3 साल से नहीं हुआ एक भी नाम का ऐलान ! युवाओं के प्रेरणाश्रोत कर्मचारियों के मसीहा और देश के असली हीरो है ! टाटा, फिर देर क्यों? 1 साल पहले रतन टाटा ने खुद बताया था उनकी इच्छा क्या है ? हाई कोर्ट तक पहुंची थी ! बात खुद पीएम मोदी रतन टाटा की खूब इज्ज़त करते देश का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो रतन टाटा का विरोध करता !

देश के असली नायक तो भारत रत्न में देर क्यों

84 साल के रतन टाटा को भारत रत्न देने के लिए 1 वर्ष से मांग उठ रही है गांव के गली के लड़के से पूछी या शहर के विध्यवान से हर कोई यही कहेगा ! रतन टाटा इससे डिज़र्व करते हैं, फिर सरकार ने इस पर आंख क्यों बंद कर रखी है? क्या अगले वर्ष भारत रत्न के लिए रतन टाटा के नाम का ऐलान किया जा सकता है? हम इसकी वजह आपको बताया उससे पहले पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित हो चूके हैं ! रतन टाटा को कौन सा नया सम्मान मिला ये RSS से जुड़े सेवा भारती संगठन ने 7 अक्टूबर को रतन टाटा को सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है ! यह पुरस्कार उन्हें समाज की भलाई के लिए किए गए कार्यों के लिए मिला है!

मतलब RSS भी ये चाहती है की रतन टाटा को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए लेकिन यह सम्मान हमारे और आपके चाहने से किसी को नहीं मिलता है ! इस सम्मान की सिफारिश देश में सिर्फ प्रधानमंत्री कर सकते हैं जिसने भी अपने क्षेत्र में देश के लिए कुछ यूनीक किया हो, उसे यह सम्मान मिलता है प्रधानमंत्री भी रतन टाटा के मुरीद हैं ! देखते ही हाथ जोड़ लेते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं तीन साल से भारत रत्न पुरस्कार किसी को मिला नहीं है साल 2 हज़ार 19 में आखिरी बार यह पुरस्कार 3 लोगों मिला था उसके बाद से अभी भारत रत्न का ऐलान नहीं हुआ ! इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि अगले इलाज में रतन टाटा का नाम हो सकता है !

84 साल के रतन टाटा युवाओं कर्मचारियों के हैं मसीहा

क्योंकि बीते साल जब मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने एक कैंपेन चलाया की रतन टाटा को भारत रत्न मिलना चाहिए ! तो सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई लोगों ने ये तक कहा कि अगर रतन टाटा को नहीं तो फिर ये सम्मान किसे मिलेगा? वेदांत बिड़ला ने भी रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की यहाँ तक दिल्ली हाइकोर्ट में भी याचिका दायर हुई, जिसे देखते ही जज साहब भड़क गए और याचिकाकर्ता से पूछा की क्या अब ये भी कोर्ट तय करेगी आप याचिका वापस लोगे या जुर्माना लगाये हालांकि उससे पहले ही रतन टाटा ने एक चिट्ठी लिखी और ये कैंपेन भी शांत हो गया है !

उन्होंने चिट्ठी में लिखा, सोशल मीडिया पर मैं अवॉर्ड को लेकर लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूँ, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ ही अपील करना चाहता हूँ की ऐसे कैंपेन को बंद कर दो मैं भारतीय होने और भारत के सुख समृद्धि में योगदान कर सकने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूँ ! आदमी वो मुंबई में एक बैचलर की तरह जीवन जीते कुछ किताबें और डॉग ही उनकी जिंदगी का हिस्सा है बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए उन्होंने गुडफेलो से स्टार्टअप में निवेश किया है,

जिससे लॉन्च करने वाले शांतनु नायडू और रतन टाटा के बेहद करीबी आज भी रतन टाटा अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान कर देते हैं ! टाटा ग्रुप में करीब 7 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दान कर दी है हर सेक्टर में देश को नई दिशा देने वाले रतन टाटा को अगर भारत रत्न मिलता है ! तो वो देश के 2nd उद्योगपति हैं जिन्हें भारत रत्न मिलेगा क्योंकि इस से पहले Tata ग्रुप के चेयरमैन और जमशेदजी Tata के दोस्त के बेटे JRD टाटा को 1992 में भारत रत्न मिला था !

अब तक देश में 48 को भारत रत्न मिल चुका है जिसमें खेल में सचिन तेन्दुलकर और उद्योगपतियों में जेआरडी टाटा एकलौते भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति कहते हैं ! कि जेआरडी टाटा भारत में सिविल एविएशन इंडस्ट्री के जनक थे जो एयर इंडिया लेकर आये आईएएस की तर्ज पर टाटा कंपनी टीसीएस की शुरुआत की है ! और कर्मचारियों के फायदे के लिए 8 घंटे की ड्यूटी तय की कर्मचारियों के लिए ऐसे कई फैसले रतन टाटा भी ले चूके हैं !

उन्होंने तो मिडल क्लास के कार में बैठने का सपना पूरा किया है 1 लाख में नैनो कार बेचकर वो काम किया है ! जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े बड़े उद्योगपति नहीं कर पाए इसीलिए पूरा देश एक सुर में कहता हैं ! की रतन टाटा जैसा दूसरा कोई ना तो हुआ और ना होगा ऐसा व्यक्ति भारतरत्न का असली हकदार हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *