बिना इंटरनेट चलेगा मोबाइल

न हीं इन्टरनेट, न सिम कार्ड का झंझट, बस एक बटन दबाते ही चलने लगेगा वीडियो Youtube हो या Instagram या नेटफ्लिक्स,सोनी सब बिना इंटरनेट के ही चलेगा ! पीएम मोदी ने इंजीनियर्स को दिया टास्क, युद्ध से आपदा तक मिलेगी मदद ! हिंदुस्तान में एक ऐसे टेक्नोलॉजी आने वाली है जिसके बारे में सुनकर पहले तो आप हसेंगे !

लेकिन फिर आपको यकीन हो जाएगा की तकनीक के इस दौर में कुछ भी संभव है ! इस तकनीक का नाम है डी टू एम तकनीक जिसके आने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में सिमकार्ड तो लगा होगा लेकिन रीचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ना ही इंटरनेट के लिए अलग से कोई कनेक्शन लेना होगा ! बस एक बटन दबाते ही आपका फ़ोन वैसा ही काम करेगा जैसा आज इन्टरनेट के दौर में करता है ! आप चाहे उस पर पूरी वेब सिरीज़ देखिये या फिर भारत पाकिस्तान का मैच देखिये ! अभी गांवों में जब Internet की Speed कम होती है ! लोगों को बड़ा गुस्सा आता है ! लेकिन डी टू एम तकनीक सब कुछ बदल देने वाला है !

पहले समझिए कि ये तकनीक आखिर है क्या? फिर आपको बताते हैं इसके आने से आपकी जिंदगी कितनी बदल जाएगी ! और इसे लाने में कितना वक्त लगेगा? डी टू एम का मतलब है डाइरेक्ट टू मोबाइल मतलब सीधा सैटेलाइट के जरिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा, जो कि सैटेलाइट का पूरा कंट्रोल कोई प्राइवेट कंपनी तो करेगी ! न हीं इसमें इसरो के वैज्ञानिक को की मदद ली जाएगी ! आइआइटी कानपुर के रिसर्चर इस मिशन पर अभी से लग गए ऐसा दावा किया जा रहा है की आने वाले कुछ सालों में ये सुविधा आपको मिलने भी लगेगी ! आप इस तकनीक को ऐसे समझिए ! जैसे TV चलाने के लिए पहले लोग Cable का कनेक्शन लेते थे !

उसके बाद डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम इससे केवल का दौर खत्म हो गया ! ठीक में से ही डी टू एम के आने से हर मोबाइल में इंटरनेट रिचार्ज करवाने का झंझट खत्म होने वाला है ! यह सही किसी भी नई तकनीक को अपनाने में समय लगता है ! इसीलिए ये मान लिजिए आने वाले कुछ साल तक सब कुछ Normal ही रहेगा ! लेकिन बाद में जैसे जैसे लोगों को डी टू एम् का ऑप्शन मिलेगा ! वो इन्टरनेट रिचार्ज करवाना धीरे धीरे बंद कर देंगे ! दूरसंचार मंत्रालय और प्रसार भारती आइआइटी कानपुर की मदद से इस मिशन पर काम कर रहा हैं ! बकायदा एक कमिटी इस पर रिसर्च कर रही है ! फिर इसके बाद इस मिशन को जमीन पर उतारा जाएगा !

कभी युद्ध या आपात स्थिती आती है तो इंटरनेट बंद होने के बावजूद आप न्यूस लाइव देख सकेंगे ! जम्मू कश्मीर में ज्यादातर दिन इंटरनेट बंद रहते थे, लेकिन इस तकनीक से अब दिक्कतें कम हो सकती है मतलब सीधे तौर पर सरकार आपको मल्टीमीडिया कन्टेन्ट देगी, उससे पता होगा आप क्या देख रहे मतलब एक तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर आपके मोबाइल तक भी सरकार की निगरानी होगी, जिसका विरोध भी हो सकता है ! लेकिन कहा जाता हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है !

और लोग फिलहाल इंटरनेट रिचार्ज महंगा होने से बहुत नाराज भी हैं ! इसी दौर में नई तकनीक की बात लोगों को पसंद भी आ सकती है ! पहले जो रीचार्ज तीस दिन का होता था वो धीरे धीरे 28 दिन का हो गया ! इससे टेलीकॉम कंपनियां करोड़ों कमाने लगीं ! लेकिन आवाज उठाने वाला कोई नहीं अगर ये तकनीक आयी तो फिर टेलीकॉम कंपनियों को भी बड़ा झटका लग सकता है ! फिलहाल दूरसंचार मंत्रालय का जिम्मा सोनी विष्णु के पास से ये कामकाज के मामले में इतने सख्त हैं ! की बैठक में बीएसएनएल का एक अधिकारी झपकी लेता दिखा तो उसे तुरंत बीआरएस दिलवा दिया करते हैं ! इस तकनीक को लेके दूरदर्शी सोच भी उन्ही की है !

जिसके जरिए आप घर बैठे एफएम रेडियो की तरह बिना इंटरनेट के मनचाहा वीडियो देख सकेंगे ! इसके अलावा कई लोगों की डिमांड तो ये भी है ! एक अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली सिरीज़ किसी एक प्लैटफॉर्म पर भी होनी चाहिए !

Leave a Comment