सेमीफाइनल खेल कर हारते तो गम नहीं होता

रोहित शर्मा आज मैच जीताना ही नहीं चाहते थे ! जिंदगी की वो गलती है, कोई माफ़ नहीं करेगा ! सेमी फाइनल खेलकर हारते तो गम नहीं होता ! केएल राहुल रोहित शर्मा ने सिर झुकाकर हरवाया ना खिलाड़ियों की नहीं समझ में आयी भूमिका सिर्फ विराट पांड्या ने बचाई हिंदुस्तान की लाज !

जितनी गेंद रोहित और केएल राहुल ने बर्बाद की, उतनी ही गेंद पर इंग्लैंड हम से जीत छीन लिए ! जिंस देश के पास रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ओपनर हो क्या वो सेमी फाइनल जीत सकता है? जब मैदान पर उतरे तो उतना डर लगा कि मैच देखकर लगा कि गेंद से खेलने नहीं गेंद से बचने आए हैं ! लेकिन शुरू से मैच देखेंगे तो पता चलता है इंडिया तो मैच जीतना चाहता था पर रोहित पहले ही हार चूके थे ! रोहित शर्मा और केएल राहुल की दोस्ती आज भारत पर भारी पड़ गयी ! नौ खिलाड़ी किस लिए खेल रहे थे ये नहीं पता !

रोहित शर्मा मैच क्यों हार चूके थे ! इसका सबूत आपको दिखाते ये मैच से पहले यानी कुछ पंद्रह मिनट पहले की तस्वीर होगी ! टॉस की तैयारी हो रही थी दूसरी तरफ टीम की रणनीति बन रही थी ! ये कोच राहुल द्रविड़ हैं और ये रोहित शर्मा है करीब तीन मिनट तक रणनीति पर बात होती है ! पर केएल राहुल अपना ज्ञान देते हैं रोहित बोलते ना कोहली बोलते है ना पांडेय बोलते ! केएल राहुल इतनी देर तक बोलते हैं लगता है आज तो पक्का शतक आएगा ! यानी रोहित पहले ही मैच गंवा चूके थे ! भारत के हर दिग्गज का मानना था कि चहल को मौका देना चाहिए पर मौका नहीं दिया है ! ऐसी शर्मनाक हार जिसकी रिपोर्ट लिखने तक का मन नहीं कर रहा है !

लेकिन हम आपको कुछ ऐसा दिखाते हैं ! जो आपसे छुट गया है विराट कोहली सीनियर खिलाड़ी हैं ! पर रोहित ने विराट से पूरे मैच में एक बार भी सलाह नहीं ली ! सोलह ओवर में इंग्लैंड मैच जीत गया, पांड्या की पारी काम नहीं आई क्योंकि आपका कप्तान काम का नहीं है ! जिन खिलाड़ियों ने टीम को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया, आज वही विलन बन गया है ! ना किसी से फील्डिंग हुई, ना बैटिंग हुई, ना बॉलिंग हुई, ना अर्शदीप सिंह चले ना शमी से गेंद फेंकी जा रही थी, ना भुवनेश्वर कुमार काम आये ! पर आप जानते हैं हम मैच कहाँ हार गये हैं?

भारत फील्डिंग करने आया जॉस बटलर को और हेल्स को आउट करना ही पहला लक्ष्य था ! पर रोहित की एक रणनीति ने पूरा खेल खराब कर दिया है ! रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार के पास गए कुछ बात हुई और यहीं इंडिया हार गया ! दरअसल, जोस बटलर की सजा बाहर कमजोरी है इन स्विंग गेंद पर बोल्ड होना ! जबकि रोहित ने भूमि से कहा कि विकेटकीपर पंत को ऊपर बुलाते हैं ! और बटलर को आउट स्विंग फेंकते यही कारण है कि पहली बॉल वाइड हो गयी ! और भूमि जो पूरे टूर्नामेंट की बेस्ट बॉलर थे वो रोहित की सलाह लेकर फ्लॉप हो गए ! पहले ही ओवर में तीन चौके दिए ऐसी शर्मनाक हार की जिम्मेदारी कोई लेगा, कौन सन्यास लेगा छोड़ेगा राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को टाटा बाइ बाइ क्यों नहीं करना चाहिए?

रोहित की सबसे बड़ी गलती जब टॉस करने आये तो सिक्का बटलर को दिखाकर उछाल आया है ! इतनी तो रणनीति होनी चाहिए ये सिक्का दिखाकर नहीं उछालते ऐसी गलती से पूरा देश नाराज हो गया है! इग्लैंड के दो वाहन खिलाड़ी चोट से बाहर थे ! फिर भी हमारी टीम को बच्चों की तरह दौड़ाया ! भारत इंग्लैंड से नहीं हारा है, जोस बटलर और हेल्थ से हारा है ! दोनों खिलाड़ियों को आउट नहीं कर पाए ! पांड्या का 33 पर 63 भी बेकार हो गया है ! इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी ओपनर हैं ! भारत के कैप्टन भी ओपनर हैं पर दोनों में जमीन आसमान का फर्क है !

रोहित शर्मा ने पूरी टीम को दबाव में डाल दिया है ! रोहित शर्मा पांच ओवर और खेल जाते तो इंग्लैंड बिना खेले ही जीत जाता !  गेम के माहिर केएल राहुल के बारे में अगर आज का आपने कुछ नहीं कहा तो सोच लीजिये ना आप क्रिकेट से प्यार नहीं करते, कब तक कहते रहेंगे? राहुल के पास क्लास है, बड़े मैच में कभी भी राहुल का बल्ला नहीं चलता है ! आज जो हुआ उसके पीछे के सबसे बड़े विलन केएल राहुल और रोहित शर्मा ही है !

Leave a Comment