---Advertisement---

आलिया भट्ट को मां कहने दुनिया में आई नन्हीं परी फैंस हैं बेताब,

आलिया भट्ट को मां कहने दुनिया में आई नन्हीं परी फैंस हैं बेताब,
---Advertisement---

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट आज माँ बन गई हैं आलिया भट्ट ने आज यानी छह नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है बेटी के जन्म के बाद कपूर खानदान में जश्न का माहौल है फैन्स से लेकर स्लैब्स तक आलिया रणवीर को पैरंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं इस बीच आलिया भट्ट की बेटी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है दरअसल आलिया भट्ट ने बेबी के जन्म से पहले ही उसके नाम को लेकर इशारा दे दिया था बेबी का ये नाम काफी यूनीक है और आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के नाम से जुड़ा हुआ है |

प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट ने खुद इस नाम के बारे में बात की थी आइए जानते हैं कि आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्या रखा जा सकता है आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो तब का है जब आलिया भट्ट अपनी फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही थी इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया था कि अगर उनका नाम आलिया की जगह कुछ और होता तो वो किस नाम को चुनती? उसके जवाब में आलिया भट्ट ने अपना फ़ेवरेट नाम बताया था |

आलिया-रणबीर के घर आई एक नन्ही परी

आलिया भट्ट को ये खास नाम बहुत पसंद है इसका संबंध आलिया भट्ट के पति रणवीर के नाम से भी है गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने अपना फ़ेवरेट नाम आयरा बताया था आयरा नाम की खासियत है कि इसकी शुरुआत में आलिया नाम का पहला अक्षर आ है और इसके आखिर में रणबीर नाम के पहले अक्षर का र है तब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आलिया अपनी बेटी का नाम आयरा रख सकती हैं |

आलिया भट्ट के पसंदीदा नाम आयरा का मतलब भी काफी खूबसूरत है आरा का मतलब होता है की वो जिसका सम्मान हो जिससे लोग प्रेरित हों आयरा जो नाम है वो विद्या की देवी माँ सरस्वती का एक नाम है आपको बता दें कि यह साल आलिया और रणबीर के लिए काफी खास रहा इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी की थी जून में फिर आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और इसके बाद अब आज दोनों पैरेंटस बन गए हैं ऐसा कहा जा रहा था |

कि बेबी की डिलीवरी के बाद आर्या काम से थोड़ा ब्लैक बैच ऐसा कहा जा रहा था की बेबी की डिलिवरी के बाद आलिया काम से थोड़ा ब्रेक लेंगी क्योंकि वो बेबी के साथ खूब समय बिताना चाहती है वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं

फिलहाल इस खबर में इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप बने रहिये AntTak के साथ |

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment