क्या दिवालिया होगा ट्विटर? ऐलन मस्क ने क्यों किया ये ऐलान? मस्क के दिमाग में चल क्या रहा है? तो दौलत के नशे में चूर एलन मस्क ने ट्विटर को क्यो खरीदा? खुद को भगवान समझ बैठे नतीजा यह हुआ कि अब ट्विटर पर दिवालिया होने का संकट खड़ा हो गया है ऍ आज ट्विटर जीस हाल में पहुँच गया है ! अगर आप उसका कारण जान लेंगे तो आप भी बोलेंगे की ये तो होना ही था !
दरअसल जीस तरह से ऐलन मस्क में ट्विटर के खरीदने के बाद गुरुर पैदा हुआ और एक के बाद एक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया ! उसे देख कंपनी के कई सीनियर अधिकारियों ने मस्क को अपना इस्तीफा भेज दिया ! जिसके बाद कंपनी पर अब बड़ा संकट खड़ा हो गया है ! बात यहाँ तक आ गई है कि अब एलन मस्क ने ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को कॉल पर बताया है कि वो दिवालियापन से इनकार नहीं कर सकते हैं ! यानी अगर मस्क का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ट्विटर को दिवालिया घोषित कर दिया जाएगा ! यानी जो मास्क ट्विटर को मोटी रकम में खरीदने के बाद हवा में उड़ रहे थे,
Elon Musk की बात में कितना दम है
अब वो जमीन पर आते दिखाई दे रहे हैं ! आपको याद दिला दें कि ऐलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था ! और अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्विटर की वित्तीय स्थिती पर संकट मंडरा रहा है ! क्रेडिट एक्स्पर्ट ने तभी कह दिया था कि इस महंगे सौदे का ट्विटर की वित्तीय स्थिती पर सीधा असर पड़ने वाला है ! ट्विटर के दो बड़े एग्जीक्यूटिव यूएल रोथ और रॉबिन विल्लर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ! उन्होंने बुधवार को मास्क के साथ ट्विटर स्पेस चैट को मॉडरेट किया ! यहाँ विज्ञापन दाताओं के दूर होने की चिंताओं को शांत करने की कोशीश की गई ! बताया जा रहा है कि रोत और विल्लर ने इसे लेकर पूछे गए सवालों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है !
इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ट्वीट करके बताया था कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रही है ! इतना ही नहीं चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डा मनकिरन और मुख्य अनुपालन अधिकारी मेरिन फुगाटी भी कर चुकी है ! इन इस्तीफों ने ट्विटर की खस्ता वित्तीय हालत की ओर इशारा किया है ! वहीं, यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन ने कहा कि इन तीन प्राइवेसी ऐंड कंपनी अधिकारियों के पद छोड़ने के बाद ट्विटर को लेकर चिंतित हैं ! इन अधिकारियों के कंपनी छोड़ने के निर्णय से ट्विटर के लिए नियामक आदेशों के उल्लंघन का जोखिम खड़ा कर दिया है ! जिसके बाद हाल ही में ट्विटर के सभी कर्मचारियों के साथ अपनी मीटिंग के दौरान मस्क ने इस बात की चेतावनी दी है ! कि कंपनी कोअगले साल अरबों डॉलर का घाटा हो सकता है !
मस्क ने ऐसा क्यों कहा
वहीं ट्विटर की भारतीय यूनिट को 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में करीब 32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है ! ट्विटर इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022 और 21 में सात दशमलव छिहत्तर करोड़ रुपये का लाभ कमाया था ! रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का कर्मचारी खर्च 2022 और 21 में तैंतालीस दशमलव पच्चीस करोड़ रुपए से रिपोर्ट किए गए वित्तीय वर्ष के दौरान तीन गुना बढ़कर एक सौ छत्तीस दशमलव इक्यासी करोड़ हो गया था ! हालांकि ट्विटर इंडिया का राजस्व वित्तीय वर्ष 2021और 22 में लगभग बयासी प्रतिशत बढ़कर एक सौ छप्पन दशमलव पचहत्तर करोड़ हो गया !
जो पिछले वित्तीय वर्ष में छियासी दशमलव छत्तीस करोड़ रुपये था ! दरअसल एलन मस्क के सौदे ने Twitter को निजी बना दिया है ! प्लैट्फॉर्म के बोर्ड को भंग कर दिया गया और सीईओ के रूप में उनकी एक तरफा शक्ति को बढ़ा दिया गया है ! ऐलन मस्क के पास ट्विटर का मालिकाना आते ही विज्ञापन देने वाले दूर जाने लगे ! इससे कंपनी को हर दिन चार मिलियन डॉलर का नुकसान होने लगा है ! ट्विटर के पुनर्गठन की मस्क की योजना शीर्ष अधिकारियों की छटनी के साथ शुरू हुई ! कर्मचारियों को ज्ञापन में मस्क ने छटनी का बचाव ट्विटर को सवस्थ रास्ते पर रखने का प्रयास और कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए दुर्भाग्य से आवश्यक के रूप में किया !