रेडियो की तरह मोबाइल का ज़माना भी होगा खत्म,अब स्मार्ट फ़ोन की जगह आएगी एक खास चीज़ ना नेटवर्क का लफड़ा ना मोबाइल रखने का झंझट ! आपका शरीर ही स्मार्ट फ़ोन की तरह करेगा ! काम विल गेट सर नोकिआ को अभी से दिख रहा भविष्य ! एलन मस्क ने तो शुरू भी कर दिया !
8 सालों में दुनिया से गायब हो सकते हैं स्मार्टफोन
एक दौर था Radio रखने वाले को रईस समझा जाता था ! टीवी वाला उससे भी रईस होता था ! हालांकि कुछ दशक बाद मोबाइल का जमाना आया, लेकिन अब मोबाइल का ज़माना भी खत्म होने वाला है ! कोई भी Technology एक रूप में लंबे समय तक नहीं रह सकती ! इसलिए दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज अभी से ये कहने लगे हैं ! की दो 2030 आते जाते लोगों के हाथों में मोबाइल कम हो जाएंगे ! और एक नयी खास चीज़ आ जाएगी जिससे ना तो उसे चार्ज करने की चिंता होगी, ना उसमें नेटवर्क की समस्या आएगी ! ना ही Mobile की तरह उसे आपको ढोना होगा !
वो चीज़ क्या होगी वो बताए उससे पहले आपको एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के बारे में बताते, जो इस तकनीक को सबसे ज्यादा कारगर बना सकती हैं ! दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk इस थ्योरी पर काम कर रहे हैं ! कि इंसान के दिमाग में एक ऐसी चिप लगाई जाए जिससे वह आसानी से मोबाइल और कंप्यूटर चला सकें ! बंदर के दिमाग में Chip लगाकर बकायदा इसका Trail किया गया ! तो ऐसा दावा सामने आया कि चिप लगते ही वह वीडियो गेम खेलने लगा ! मस्क का दावा है कि अगर न्यूरालिंक प्रोजेक्ट सफल हुआ ! तो इंसान उंगलियों से भी फास्ट फ़ोन चला सकता है !
बिल गेट्स,नोकिया के CEO ने बताया क्या होगा विकल्प
अभी एलेक्सा जैसी डिवाइस इंसान के बोलते ही कहीं काम कर देती है ! जैसे पंखे बंद करना और लाइट ऑन करना है ये सब एलेक्सा की मदद से हो जाता है ! यहाँ तक कि आईफोन में Hey Siri की मदद से कॉल और सॉन्ग प्ले करने का ऑप्शन होता है ! पर एलन मस्क इससे भी आगे की सोच रहे ! लेकिन एलन मस्क से भी ज्यादा तेज बिल गेट्स की सोच लगती है ! बिल गेट्स ने कुछ दिनों पहले कहा की इलेक्ट्रॉनिक टैटू स्मार्ट फ़ोन को रिप्लेस कर सकते हैं ! आपके शरीर पर एक Electronic टैटू बना होगा ! जिससे आप जो भी कमान देंगे वो उसे पूरा करेगा अगर आपको किसी को फ़ोन लगा ना होगा तो आपके सोचते हैं इससे फ़ोन लग जाएगा !
हालांकि ऐसा नहीं होगा की आप जो सोचेंगे वो हो जाएगा बल्कि उसकी भी लिमिट होगी ! जैसे आप Siri से हर चीज़ बोलकर नहीं करवा सकते ! वैसे ही लिमिट इलेक्ट्रॉनिक टैटू की भी होगी ! फिलहाल के रोटिक कंपनी किस तरह के टैटू बनाती हैं जिनका इस्तेमाल स्पोर्ट्स और मेडिकल लाइन में होता है ! मतलब आने वाले दिनों में ऐसा होगा की एक खास तरह की चिप आपके शरीर में लगे गी या फिर इलेक्ट्रॉनिक टैटू के जरिये ! आप बातचीत से लेकर Video Game तक खेल सकेंगे !
नोकिआ की सीओ ने कहा है साल 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी आ सकती है ! ऐसे में 6G आने के बाद हो सकता है स्मार्ट फ़ोन की जगह कोई स्मार्ट ग्लास या फिर कोई और प्रॉडक्ट इस्तेमाल होने लगे कुछ ऐसी तकनीक आ सकती है ! जिसके जरिए आपको अलग से स्मार्ट फ़ोन रखने का झंझट नहीं पालना होगा ! लेकिन ऐसा होगा ही दावा हम नहीं करते ! क्योंकि तकनीक को लाना इतना आसान नहीं होता है ! दुनिया में जब Mobile और PC का आविष्कार हुआ था ! उस समय भी वैज्ञानिक अपनी मेहनत में जुटे थे ! और लोग मजाक उड़ाते थे !
लेकिन आज वो सपना साकार हुआ इसलिए हो सकता है ये भी हो जाये की स्मार्टफोन की जगह आपका शरीर स्मार्ट फ़ोन की तरह काम करने लगे ! हालांकि इस तकनीक के कई नुकसान भी होंगे जिसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी !