5G Signal Mobile पर कब आएगा

5G लॉन्च हुआ है 1 अक्टूबर 2022 को लेकिन फ़ोन में चल ही नहीं रहा ! आपका लाख रुपये वाला फ़ोन सारे जतन करने के बाद भी 4G पर अटका हुआ है ! और दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियां दिन में 3 बार मैसेज भेजकर दिल जला रहे हैं ! अगर आपके साथ हो रहा है ! तो आप अकेले नहीं है देश भर में बहुत लोग ऐसे ही परेशान हो रहे हैं आखिर चक्कर क्या है?

सच में 5G चालू हुआ भी है ! या केवल झुनझुना पकड़ा रहे है चलिए पता करते हैं ! 5G लॉन्च के तुरंत बाद ही देश के दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और जिओ ने अपनी 5G सर्विस को आम पब्लिक के लिए ओपन कर दिया ! कंपनियों के मुताबिक आपको कोई Sim बदलने की जरूरत नहीं है ! बस आपके पास 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए ! एरिक्सन कॉस्ट्यूमर लैब के मुताबिक भारत में करीब दस करोड़, मोबाइल उपभोक्ता ऐसे हैं ! जो 5Gसे जोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन 5G है कहा हमें नहीं दिखा और ना आपको !

थोड़ा बहुत जांच पड़ताल करने पर टेलीकॉम कंपनियों के ऐप्स पर नजर डालने पर एक नई बात पता चली है ! आपका फ़ोन तो 5G सपोर्ट करता है ! लेकिन Smartphone बनाने वाली कंपनी ने Software नहीं दिया है ? तो आईफोन और क्या तो सैमसंग सभी पर सॉफ्टवेयर अपडेट आना बाकी है ! और तो और स्टॉक ऐंड्रॉयड वाले गूगल पिक्सल की हालत भी ऐसी ही है ! अब लाख टके का सवाल आखिरी सॉफ्टवेयर अपडेट आएगा,कब ! बुरी खबर है? इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन और पिक्सल जैसे स्मार्ट फ़ोन पर इस साल दिसंबर से पहले ये अपडेट नहीं आने वाला ! आईफोन भारत में अपने कैरिअर पार्टनर्स के साथ इस पर काम कर रहा है !

सारे टेस्ट पूरे होते ही आईफोन यूजर्स 5G इस्तेमाल कर पाएंगे ! Samsung के साथ भी यही दिक्कत आ रही है ! सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता का कहना है की वो ऑपरेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है ! और नवंबर 2022  के अंत तक सभी 5G डिवाइस में ओटीए अपडेट को रोल आउट करने के लिए प्रतिबद्ध है ! मतलब आज की डेट से जुड़े तो लगभग दो महीने के इंतजार के बाद ही 5G दर्शन होंगे ! आखिर गादी कहाँ फंसी है इसका सही सही जवाब किसी को नहीं पता ! क्योंकि कंपनी कोई भी हो पिछले 2 साल में आए ज्यादातर फ़ोन को यही बोल कर बेंचा गया है ! की ये 5G स्मार्ट फ़ोन है ! टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कोई एक दिन में अपनी सर्विस लॉन्च की हो ऐसा भी नहीं !

क्या आपके फोन में आ रहा सिग्नल

5G की Testing तो महीनों से चल रही थी ! और इस साल जनवरी में ही साफ साफ पता चल गया था कि देश के 13 शहरों को सबसे पहले 5G मिल जायेगा ! अगस्त में खत्म हुई नीलामी के बाद ऑपरेटर्स ने भी बता दिया था की बहुत जल्दी सर्विस लाइव होगी !  ऐसे में सॉफ्टवेयर को लेकर हो रही देरी से सवाल उठ रहे हैं ! क्या स्मार्टफोन मेकर्स को टेलीकॉम ऑपरेटर्स के वादे पर यकीन नहीं था ! या फिर उनकी तकनीक में खामी है? जो भी हो फिलहाल आप 5G का मज़ा नहीं ले पाएंगे ! वैसे इन सारे पिक्चरों के बीच सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर है !

मुताबिक 5G अपडेट को लेकर 12 अक्टूबर को दूरसंचार विभाग और मोबाइल कंपनियों की बैठक होने वाली है ! इस बैठक में मोबाइल कंपनियों पर फ़ोन के लिए 5G अपडेट को लेकर दबाव बनाया जा सकता है ! और एक निश्चित तारीख दी जा सकती है ! उम्मीद है कुछ अच्छा सामने आएगा कम से कम महीने की जगह एक तारीख को होगी !

Leave a Comment